Amit Shah Chhattisgarh Election Rally 2023: छत्तीसगढ़ व‍िधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस बीच केद्रीय गृह मंत्री अम‍ि‍त शाह ने शुक्रवार (3 नवंबर) को पंडर‍िया व‍िधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोध‍ित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. शाह ने आरोप लगाया कि गरीब आदिवासियों के धर्मांतरण के लिए कांग्रेस सरकार सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है.  


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताब‍िक, गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया क‍ि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कारण धर्मांतरण बढ़ रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि संविधान हर नागर‍िक को अपनी पसंद की आस्था का पालन करने की आजादी देता है, लेकिन गरीब आदिवासियों को धर्मांतरित करना राज्य हित में नहीं है. इस वजह से छत्तीसगढ़ में घर-घर, गांव-गांव में संघर्ष हुआ है और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.   


'धर्मांतरण रोकने को बीजेपी कड़ी कार्रवाई करेगी' 


उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार किसी के धार्मिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी, लेकिन यदि कोई सरकार धर्मांतरण को बढ़ावा देती है तो इसको रोकने के लिए बीजेपी कड़ी कार्रवाई करेगी.  
 
'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप' 


शाह ने कांग्रेस पर घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.


'बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू' 


केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के 'प्रीपेड सीएम' हैं. उन पर कांग्रेस के लिए 'एटीएम' बनने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, 'वाजपेयी करते थे तारीफ...और आज झूठ का कारखाना खोला'