छत्तीसगढ़: टिकट नहीं मिलने पर अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने छोड़ी कांग्रेस
गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. कांग्रेस की फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं था. पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी रेणु जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सदस्यता ले सकती हैं.
रेणु जोगी कोटा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र भेजकर इस बात का एलान किया है. रेणु जोगी ने लिखा है कि फर्ज़ी सीडी लाकर मेरे पति और पुत्र को बदनाम किया गया, मैं चुप रही. मैं दो सालों से निरंतर अपमानित होती रही लेकिन कभी भी आपको एक शब्द नही बताया, मैं चुप रही. हमेशा पार्टी हित के लिए चुपचाप सब सहती रही. एक क्षण के लिए भी मुझे ऐसा नहीं लगा कि आप मेरे साथ नही खड़ी हैं.
रेणु जोगी ने आगे कहा, मैंने हमेशा कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति अपनी मजबूत निष्ठा रखी. बता दें कि कोटा विधानसभा क्षेत्र से रेणु जोगी लगातार तीन बार कांग्रेस से विधायक रही हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट
यह भी देखें