बेतुका बयान: छत्तीसगढ़ में BJP के पूर्व मंत्री बोले- महंगाई है तो खाना-पीना छोड़ दो, पेट्रोल भी मत भरवाओ
ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी.
रायपुर: देश में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के अलावा बढ़ती महंगाई को लेकर भी हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के हर रोज बढ़ते दाम और लॉकडाउन में महंगे फल और सब्जियों ने अब जनता की कमर तोड़ दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में तीन बार मंत्री रहे बीजेपी विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल ने बढ़ती महंगाई को लेकर बेतुका बयान दिया है. ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है, वह खाना-पीना छोड़ दें और पेट्रोल भरवाना भी छोड़ दें.
कांग्रेसी खाना न खाएं तो महंगाई कम हो जाएगी- ब्रिजमोहन
इतना ही नहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ब्रिजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लेंगे तो महंगाई कम हो जाएगी. ब्रिज मोहन के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, ''देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह. जनता खाना पीना बन्द कर दे, पेट्रोल डीजल का उपयोग बन्द कर दे तो मंहगाई कम हो जाएगी.''
ब्रिजमोहन का ये बयान जले पर नमक छिड़कने जैसा- कांग्रेस
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, ''ब्रिजमोहन अग्रवाल का ये बयान बेशर्मी की परिकाष्ठा है. उनकी और केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण लोगों के घरों के चुल्हें बुझने की नौबत आई गई है. महंगाई की बेहताशा बढ़ोत्तरी की वजह से देश का मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग परेशान है.'' उन्होंने कहा, ''ब्रिजमोहन जैसे लोगों का इस तरह बयान देना लोगों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है.
दरअसल इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नरेंद्र मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर निशाना साधा था. मोहन मरकाम ने कहा था, ‘’पिछले 7 सालों में महंगाई दोगुने से ज्यादा बढ़ गई है. ये एक राष्ट्रीय आपदा है. कोरोना के कारण लोगों की आय प्रभावित है, इससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं.’’
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 15229 केस की पुष्टि, 18 जिलों में अनलॉक पर यू टर्न