छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल सरकार ने पेश किया अपना पहला बजट, दीं ये सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया. 93 हजार करोड़ के बजट में उन्होंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया. 93 हजार करोड़ के बजट में उन्होंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. मुख्यमंत्री ने बजट में 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए मार्च से बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की. बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई. मुख्यमंत्री ने विधायकों की विधायक निधि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करने का भी लान किया. विधायकों ने इसका मेज थपथपाकर स्वागत किया. बजट के मुख्य बिंदुओं पर नजर डालें तो-
बजट के मुख्य बिंदु
1. विधायक निधि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ किया गया 2. बेमेतरा में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी 3. रसोइया के मानदेय को 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने किया गया 4. पुलिस के भत्तों के लिए 45 करोड़ रुपए का प्रावधान 5. प्रत्येक संभाग में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा 6. ग्रामीण इलाकों में निशुल्क पेयजल के लिए कनेक्शन 7. बिलासपुर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा 8. बीपीएल को मुफ्त में पेयजल कनेक्शन 9. अस्पतालों की साफ-सफाई के लिए 15 करोड़ का प्रावधान 10. दो हजार पुलिस कर्मियों की भरती की जाएगी 11. बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना 12-21 हज़ार 597 करोड का कृषि बजट होंगा 13-ये बजट पिछली बार की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा होगा 14-सुराजी ग्राम योजना की शुरुआत होगी 15-207 करोड़ का सिंचाई टैक्स भी माफ किया जाएगा 16-25 हाइस्कूल को हायर सेकेंडरी बनाया जायेगा 17-25 माध्यमिक स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित किया जाएगा 18-55 खेल प्रशिक्षक नियुक्त किये जाएंगे 19-कृषि ऋण से 20 लाख किसानों को लाभ हुआ
इसके अलावा स्कूल भवनों के लिए 50 करोड़ दिए गए हैं. साथ ही स्कूल भवनों के लिए 50 करोड़, अस्पताल की सफाई के लिए 15 करोड़, अस्पतालों की सुविधा बढ़ाई जाएगी. अब कुल 15 वनोपोज की ख़रीदी समर्थन मूल्य पर होगी. शुद्ध पेयजल के लिए हर संभाग में प्रयोगशाला बनेगा. गरियाबंद में 100 बिस्तर का अस्पताल बनेगा. यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू होगी. दिव्यांगों की प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपये होगी. तेंदूपत्ता राशि 2500 से 4 हजार होगी. BPL परिवार के लिए मिनीमाता पेयजल योजना शुरू होगी. इसके अलावा बजट में हुआ एलान
- गिरौदपुरी पेयजल योजना के लिए 5 करोड़
- किडनी प्रभावित सुपेवाड़ा के लिए पेयजल सुविधा शुरू होगी
- गांव में मिनी पता अमृत जल योजना
- सम्राट मीटर के लिए 33 करोड़ का प्रावधान
- 3500 नयी सड़कें बनेगी
- 102 नये पुल का निर्माण किया जाएगा
- रेल मार्ग के लिए 317 करोड़ का प्रवधान किया गया है
- शहरी इलाकों में सबका आवास के लिए 595 करोड़
- स्टार्टअप के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
- वृक्षारोपण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
- ग्रामीण पेयजल योजना के लिए 180 करोड़
- कृषि विकास के लिए 21 हजार करोड़ का प्रावधान
- आरक्षकों को रेस्पांस भत्ता मिलेगा
- किसानों के सिचाई कर माफी के लिए 207 करोड़
- 2000 नये आरक्षकों की होगी नियुक्ति
- पुलिस विभाग में 2 हजार पद की भर्ती होगी
- दुर्ग,बेमेतरा में खुली जेल बनाए जाने का प्रावधान
- कोई नया टैक्स प्रस्तवित नहीं किया गया है.
-
यह भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सरकारी पैसे पर लगवाई अपनी मूर्तियों का पैसा मायावती को लौटाना चाहिए
वीरेंद्र सहवाग का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, कहा- 5 साल बाद भी अफवाहों में कुछ नहीं बदला
2nd T20 India vs New Zealand: क्रुणाल के 'कमाल' से 158 रनों पर रुका न्यूज़ीलैंड का रथ