नई दिल्ली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया. 93 हजार करोड़ के बजट में उन्होंने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. मुख्यमंत्री ने बजट में 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए मार्च से बिजली बिल हाफ करने की घोषणा की. बजट में किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई. मुख्यमंत्री ने विधायकों की विधायक निधि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करने का भी लान किया. विधायकों ने इसका मेज थपथपाकर स्वागत किया. बजट के मुख्य बिंदुओं पर नजर डालें तो-


बजट के मुख्य बिंदु


1. विधायक निधि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ किया गया
2. बेमेतरा में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी
3. रसोइया के मानदेय को 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने किया गया
4. पुलिस के भत्तों के लिए 45 करोड़ रुपए का प्रावधान
5. प्रत्येक संभाग में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा
6. ग्रामीण इलाकों में निशुल्क पेयजल के लिए कनेक्शन
7. बिलासपुर और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा
8. बीपीएल को मुफ्त में पेयजल कनेक्शन
9. अस्पतालों की साफ-सफाई के लिए 15 करोड़ का प्रावधान
10. दो हजार पुलिस कर्मियों की भरती की जाएगी
11. बालोद में महिला महाविद्यालय की स्थापना
12-21 हज़ार 597 करोड का कृषि बजट होंगा
13-ये बजट पिछली बार की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा होगा
14-सुराजी ग्राम योजना की शुरुआत होगी
15-207 करोड़ का सिंचाई टैक्स भी माफ किया जाएगा
16-25 हाइस्कूल को हायर सेकेंडरी बनाया जायेगा
17-25 माध्यमिक स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित किया जाएगा
18-55 खेल प्रशिक्षक नियुक्त किये जाएंगे
19-कृषि ऋण से 20 लाख किसानों को लाभ हुआ


इसके अलावा स्कूल भवनों के लिए 50 करोड़ दिए गए हैं. साथ ही स्कूल भवनों के लिए 50 करोड़, अस्पताल की सफाई के लिए 15 करोड़, अस्पतालों की सुविधा बढ़ाई जाएगी. अब कुल 15 वनोपोज की ख़रीदी समर्थन मूल्य पर होगी. शुद्ध पेयजल के लिए हर संभाग में प्रयोगशाला बनेगा. गरियाबंद में 100 बिस्तर का अस्पताल बनेगा. यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू होगी. दिव्यांगों की प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपये होगी. तेंदूपत्ता राशि 2500 से 4 हजार होगी. BPL परिवार के लिए मिनीमाता पेयजल योजना शुरू होगी.
इसके अलावा बजट में हुआ एलान