(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायपुर: दुर्गा पूजा पंडालों में नजर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गरबा करते जारी किया वीडियो
Cm Bhupesh Baghel in Durga puja pandal: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में अलग-अलग पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा की और आरती में भी शामिल हुए.
Cm bhupesh baghel in Durga puja pandal: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवरात्रि में सप्तमी के दिन रायपुर के दुर्गा पंडाल में पूजा की. सीएम बघेल ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में अलग-अलग पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा की और आरती में भी शामिल हुए. वहीं, मुख्यमंत्री निवास में रास गरबा में भी शामिल हुए. सीएम बघेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गरबा खेलते हुए एक वीडियो जारी किया है.
आज मुख्यमंत्री निवास में "सकल गुजराती समाज" द्वारा आयोजित रास गरबा में शामिल हुआ। pic.twitter.com/r9mnlJnc2e
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 12, 2021
बता दें कि नवरात्रि के मौके पर राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगहों पर पंडाल लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री बघेल कई पंडालों में गए. रायपुर के एक पंडाल में जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो वहां आरती में भी शामिल हुए. वहीं, एक दिन पहले सीएम बघेल ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए थे.
देश भर में दुर्गा पूजा के मौके पर अलग-अलग तरह की सजावटें की गई हैं. साथ ही भव्य पंडालें भी बनाए गए हैं, जिसकी चमक देखी जा सकती है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस बार कोलकाता में दुनिया के सबसे बड़े स्मारकों में से एक बुर्ज खलीफा दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में बनाया गया है. कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाऊन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. यह पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.