Bhupesh Baghel Statement: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- जो लोग गोड्से और सावरकर में विश्वास रखते हैं, उनसे सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं
Bhupesh Baghel Statement: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- कुछ राजनीतिज्ञ NCRB के आंकड़ों की आधी व्याख्या कर राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
![Bhupesh Baghel Statement: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- जो लोग गोड्से और सावरकर में विश्वास रखते हैं, उनसे सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Says Those Who believe in Godse Savarkar do not need Certificate from them Bhupesh Baghel Statement: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- जो लोग गोड्से और सावरकर में विश्वास रखते हैं, उनसे सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/bfaf0f82b555cb87783f6a0899a6250a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhupesh Baghel Statement: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर शुक्रवार को करार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया गांधी और नेहरू परिवार के बारे में जानती है और उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी. रायपुर में बघेल ने आगे कहा कि हमें उन लोगों से सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, जो गोड्से और सावरकर में विश्वास रखते हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने आगे कहा- कुछ राजनीतिज्ञ NCRB के आंकड़ों की आधी व्याख्या कर राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वे 2020 की जानकारी लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. बिहार में 2017 की तुलना में 350 अधिक हत्याएं हुईं, वहीं छत्तीसगढ़ में 2017 से कम. अकेले यूपी में 3,800 से अधिक हत्याएं हुईं.
The whole world knows about the Gandhi-Nehru family and the sacrifices they made for the country. We don't need a certificate about them from those who believe in Godse & Savarkar. The people who used to lick the feet of the British will ask us questions?: Chhattisgarh CM pic.twitter.com/75TPzJyJtr
— ANI (@ANI) September 17, 2021
मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के साथ आईटीआई भी कर सकेंगे, इसकी शुरुआत हुई. 80 बच्चे एडमिशन लिए हैं. 12वीं पास करते-करते उनके हाथ में 2 डिग्री होगी. इससे बच्चों के 2 साल की बचत होगी. 12वीं के बाद ही वे स्वरोज़गार/रोज़गार की दिशा में कदम उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)