Bhupesh Baghel Statement: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परोक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर शुक्रवार को करार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया गांधी और नेहरू परिवार के बारे में जानती है और उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी. रायपुर में बघेल ने आगे कहा कि हमें उन लोगों से सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, जो गोड्से और सावरकर में विश्वास रखते हैं.


छत्तीसगढ़ के सीएम ने आगे कहा- कुछ राजनीतिज्ञ NCRB के आंकड़ों की आधी व्याख्या कर राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. वे 2020 की जानकारी लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. बिहार में 2017 की तुलना में 350 अधिक हत्याएं हुईं, वहीं छत्तीसगढ़ में 2017 से कम. अकेले यूपी में 3,800 से अधिक हत्याएं हुईं.






मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि हायर सेकेंडरी की पढ़ाई के साथ आईटीआई भी कर सकेंगे, इसकी शुरुआत हुई. 80 बच्चे एडमिशन लिए हैं. 12वीं पास करते-करते उनके हाथ में 2 डिग्री होगी. इससे बच्चों के 2 साल की बचत होगी. 12वीं के बाद ही वे स्वरोज़गार/रोज़गार की दिशा में कदम उठा सकेंगे.


ये भी पढ़ें:


Amit Shah On Owaisi: तेलंगाना में अमित शाह बोले- बीजेपी मजलिस से नहीं डरती, हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते


GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कोविड दवाओं पर रियायती GST दरों को 31 दिसंबर तक बढ़ाया