नई दिल्लीः आज पहले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने राज्य के किसानों का 2 लाख रुपये तक का फसल कर्ज माफ किया और अब छत्तीसगढ़ में भी वहां के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की कर्ज माफी का एलान कर दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक और कॉपरेटिव बैंकों से जिन किसानों ने लोन लिया है, उन्हें तुरंत लाभ मिलेगा. किसानों का सम्पूर्ण कर्ज यानी जितना भी होगा पूरा माफ होगा.





भूपेश बघेल ने सीएम बनने के बाद ट्वीट किया कि पहली कैबिनेट मीटिंग में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं. इसके तहत
1. 16 लाख 65 हजार से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्जा माफ.
2. धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल किया गया.
3. झीरम हमले के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एसआईटी का किया गठन.





भूपेश बघेल ने बताया कि कमर्शियल बैंकों से लोन लेने वालों का परीक्षण करने के बाद लोन माफ होगा. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था और राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने का फैसला किया जाएगा. इसी के तहत आज मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला लिया गया जिसके तहत 16 लाख से ज्यादा किसानों के 6100 करोड़ रुपये माफ किये जायेंगे.


कमलनाथ और भूपेश बघेल के सीएम बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

CM बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कमलनाथ-सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई FIR नहीं

भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ