(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल के OSD और PSO कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सीएम ने एहतियात के तौर पर अगले चार दिन आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सीएम ने एहतियात के तौर पर अगले चार दिन आइसोलेशन में रहने का फैसला किया है. हालांकि, भूपेश बघेल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस खबर की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दी.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है, लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा. राज्य में संकट का समय है, कृपया सभी लोग सावधानी बरतें.'
मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें। — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2020
पहले भी संक्रमितों के संपर्क में आ चुके हैं मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से कोरोना जांच करवाई थी. फिलहाल इस बार भी सीएम और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. दरअसल, इससे पहले एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस युवा नेता ने संक्रमित होने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी.
आज ही सीएम ने JEE-NEET परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दिया तोहफा
इससे पहले आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) और नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं.'
सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) तथा नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2020
यह भी पढ़ें-
तमिल नाडु में 30 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन, CM के पलानीस्वामी ने किया एलान