रायपुरः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली प्रचंड बहुमत के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान जारी है. एक तरफ भूपेश बघेल सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं तो दूसरी और टीएस सिंहदेव भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं इस कड़ी में एक और नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत का है. टीएस सिंहदेव सूबे में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं और रमन सिंह की नीतियों को विधानसभा में चुनौती देते रहे हैं.


मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर आज उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''अगर मुझे यह जिम्मेदारी नहीं मिलेगी तो जरूर निराशा होगी.'' टीएस सिंहदेव ने लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. सिंहदेव की चर्चा लोगों में शुरु से ही रही है. कभी उनकी संपत्ति को लेकर तो कभी उनके सादगी भरे व्यवहार को लेकर. चुनाव आयोग के पास उन्होंने जो हलफनामा जमा किया है उसके मुताबिक, उनके पास 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उन्हें लोग बाबा कहकर भी बुलाते हैं.


वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आउंगा.'' बघेल ने कहा कि आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा.'


पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत ने राज्य में पार्टी की जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी को दिया. मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि राहुल गांधी जो भी करेंगे अच्छा करेंगे. छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत राहुल गांधी की जीत है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सूपड़ा साफ हुआ है तो राहुल गांधी के कारण हुआ है. हम सभी लोग मिलकर छत्तीसगढ़ के किसानों और आदिवासियों की रक्षा करेंगे.


बता दें कि भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और चरणदास महंत तीनों को दिल्ली बुलाया गया है. तीनों लोग एयर इंडिया के फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं. कोहरे के कारण फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया है.


छत्तीसगढ़: सीएम की रेस में शामिल हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल