नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में कई करोड़पति उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. इन करोड़पति उम्मीदवारों में से एक राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी हैं. रमन सिंह की संपत्ति पिछले पांच सालों में दोगुनी हो गई है. रमन सिंह के पास फिलहाल कुल 10.82 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि साल 2013 में उनकी कुल संपत्ति की कीमत 5.61 करोड़ थी. पिछले 10 साल की बात करें तो रमन सिंह की संपत्ति की कीमत अब दस गुनी बढ़ चुकी है. साल 2008 में उनके पास 1.04 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.


24 अक्टूबर को राजनांदगांव विधानसभा सीट से नॉमिनेशन भरते वक्त रमन सिंह ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. रमन सिंह ने चुनाव आयोग को बताया है कि उनके पास 6.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि 4.31 करोड़ की चल संपत्ति है. साल 2013 में, रमन सिंह के पास करीब 3.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी और 2.28 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी. रमन सिंह ने अपनी संपत्ति में 2670 स्क्वायर फीट जमीन का भी ब्यौरा दिया है.


बाजार और ब्याज है दोगुनी संपत्ति की वजह
रमन सिंह ने अपनी संपत्ति बढ़ने की वजह भी चुनाव आयोग से बताई है. उन्होंने अपने ब्यौरे में बताया है कि उनकी चल और अचल संपत्तियों की कीमत बढ़ने की वजह बाजार में जमीन की कीमतों में हुआ इजाफा, उनका वेतन और भत्ता, कृषि से होने वाली आय, किराया और बैंक में जमा पैसे का ब्याज है.


इस बार रमन सिंह को चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने वाली है. कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला भी राजनांदगांव विधानसभा सीट पर रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी हैं. करुणा शुक्ला, दिवंगत पूर्व प्रदानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों (12 और 20 नवंबर) में चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.


ये भी देखें: