Congress: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेस के 88 नेता, सभी को भेजा 'कारण बताओ' नोटिस
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई गई इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लेकर हुई चर्चा.
Chhattisgarh Congress Meeting: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के 88 पदाधिकारी राहुल गांधी की न्याय यात्रा की रणनीति बनाने के लिए बुलाई गई कार्यकारी समिति की बैठक से गैरहाजिर रहे. यह बैठक शुक्रवार (2 फरवरी) को बुलाई गई थी. इसके बाद इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रभारी मोहम्मद गुलाब और दिल्ली से रणजीत सिंह बेदी भी इस बैठक में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अमीन मेमन ने बताय, इस बैठक का एजेंडा आगामी लोकसभा चुनावों में अल्पसंख्यक सेल की जिम्मेदारियों को तय करना और छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली राहुल गांधी की यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित था.
कारण बताओ नोटिस जारी कर मांगा जवाब
मेनन ने बताया कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी, इसके बाद भी कई पदाधिकारी पूर्व सूचना के बावजूद नहीं आए. ऐसे में बैठक से अनुपस्थित रहने वाले 88 पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.
इन लोगों को मिला है नोटिस
कांग्रेस ने जिन नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें पार्टी के नौ राज्य उपाध्यक्ष, 19 राज्य महासचिव, 51 राज्य सचिव और नौ जिला अध्यक्ष शामिल हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अमीन मेमन का कहना है कि इन सभी से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. अगर ये तीन दिन में जवाब नहीं देते हैं, तो इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
राहुल गांधी की यात्रा के लिए भी की चर्चा
पार्टी के एक नेता ने बताया कि, बेशक कई नेता बैठक से गैरहाजिर रहे, लेकिन राज्य अल्पसंख्यक सेल के करीब 120 पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया और राहुल गांधी की आगामी यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की. रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बुलाई गई बैठक में आगामी राजनीतिक गतिविधियों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की भूमिका पर चर्चा हुई. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा और छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें