छत्तीसगढ़: कांग्रेस विधायक का भड़काऊ बयान, किसानों से कहा- अधिकारियों को जूता मारना पड़े तो मारो
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक ने भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने किसानों से कहा है कि अधिकारियों को जूता मारना पड़े तो मारो.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के एक विधायक ने भड़काऊ बयान दिया है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने किसानों के हक के लिए बोलते हुए कहा कि जरूरत पड़े तो अधिकारियों को जूते मारो. विधायक बृहस्पति सिंह ने ये बात छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा.
बृहस्पति सिंह ने कहा, '' जो देश का अन्नदाता है, उसके साथ कोई अधिकारी गड़बड़ करेगा तो किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इनको जांच करा कर जेल भेजो. जूता मारना पड़े तो मारो, लेकिन अगर कोई किसानों को धोखा देगा तो बर्दास्त नहीं होगा.''
#WATCH Chhattisgarh: Congress MLA Brihaspat Singh, in Balrampur, says, "...Jo anndata hai, uske sath koi adhikari gadbad karega to kisi kimat pe bardasht karenge nahi. Inko janch kara jail bhejo, joota maarna pade to maaro, lekin kisano ko dhokha dega, bardasht nahi hoga."(11.9) pic.twitter.com/JKcd1d4FM9
— ANI (@ANI) September 11, 2019
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि बैंकों के अधिकारी किसानों के पुराने कर्जे को जिसे सरकार ने माफ कर दिया है, नया बता रहे हैं और उसकी वसूली के लिए नोटिस भेज रहे हैं.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने भी एक विवादित बयान दिया था. वह स्कूली बच्चों के बीच कह रहे थे कि एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे तो बड़े नेता बनोगे. सोशल मीडिया पर लखमा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
यह भी देखें