नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के एक विधायक ने भड़काऊ बयान दिया है. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने किसानों के हक के लिए बोलते हुए कहा कि जरूरत पड़े तो अधिकारियों को जूते मारो. विधायक बृहस्पति सिंह ने ये बात छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा.
बृहस्पति सिंह ने कहा, '' जो देश का अन्नदाता है, उसके साथ कोई अधिकारी गड़बड़ करेगा तो किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इनको जांच करा कर जेल भेजो. जूता मारना पड़े तो मारो, लेकिन अगर कोई किसानों को धोखा देगा तो बर्दास्त नहीं होगा.''
विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि बैंकों के अधिकारी किसानों के पुराने कर्जे को जिसे सरकार ने माफ कर दिया है, नया बता रहे हैं और उसकी वसूली के लिए नोटिस भेज रहे हैं.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा ने भी एक विवादित बयान दिया था. वह स्कूली बच्चों के बीच कह रहे थे कि एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे तो बड़े नेता बनोगे. सोशल मीडिया पर लखमा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
यह भी देखें