Chhattisgarh Congress Rift: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौट आये हैं. कांग्रेस के 50 से ज्यादा विधायक भी सीएम बघेल के साथ छत्तीसगढ़ लौट आये हैं. विशेष विमान से सीएम बघेल ने सभी विधायकों के साथ दिल्ली से उड़ान भरी और करीब 3 बजे रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम बघेल और विधायकों का जोरदार स्वागत हुआ. 


क्या सीएम बघेल की कुर्सी बच गई है ?


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाक़ात के बाद अब हर कोई यही कह रहा है की क्या छत्तीसगढ़ में सीएम की लड़ाई खत्म हो गई है. कल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम बघेल की करीब 3 घंटे तक मुलाक़ात चली. इस लंबी मुलाक़ात के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं की अब सीएम के ढाई-ढाई साल का मसला खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने सीएम बघेल को ढाई साल बाद मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन जिस तरह से बघेल दोबारा दिल्ली गए और उनसे पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक दिल्ली पहुंच गए.


उसके बाद से ये कहा जाने लगा कि सीएम बघेल की कुर्सी बच गई है. हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने दोबारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलने के बाद ये कहा है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और प्रदेश में हुए विकास का जायजा लेंगे. इसके बाद से ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या राहुल गांधी विकास देखने आ रहे हैं या इसके पीछे कोई और कहानी है. इस पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि फिलहाल सीएम भूपेश बघेल की कुर्सी बच गई है. 


सीएम के साथ दिल्ली से रायपुर पहुंचे मंत्री ने दिखाया विक्ट्री का साइन 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर पहुंचने के पहले रायपुर एयरपोर्ट में सीएम बघेल के स्वागत करने के लिए हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा थे. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने विक्ट्री का साइन दिखाया. जिसके बाद कार्यकर्ता उत्साहित हो गए और जोर जोर से भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. कुछ देर बाद ही विधायकों के बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल भी बाहर आये और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरू कर दिया. मंत्री चौबे द्वारा विक्ट्री का साइन दिखाने का मतलब यही था कि सीएम भूपेश बघेल अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं और वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहेंगे. 


रायपुर लौटने के बाद क्या कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने


रायपुर पहुंचने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कल राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई. हमारे विधायकों और जनप्रतिनिधियों से मिलने अगले हफ्ते राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 2 दिनों के लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे. यहां आने के बाद वो बस्तर, उत्तर, मध्य छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. लगातार दौरा करेंगे. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ मॉडल देखेंगे. क्या विकास कार्य हुए हैं इसको लेकर पूरे हिंदुस्तान में जाएंगे. किसानों, आदिवासियों के लिए, महिलाओ के लिए, युवाओं के लिए ग़रीबो के लिए यहां के विकास के लिए उद्योग के लिए व्यापार जगत के लिए जो काम किया है. सारे विकास कार्यो को राहुल जी देखेंगे सबसे मिलेंगे. पूरा समय देंगे.


सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का प्यार कांग्रेस के लिए अटूट रहा है. जनता का ये प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी से मुलाक़ात के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा राहुल गांधी से बहुत विस्तार दिल खोल कर राजनीतिक चर्चा हुई है. शासकीय योजनाओं के विकास को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद अंत मे मैंने उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है. सीएम ने कहा चुनाव के बाद कोरोना काल लग गया जिसके चलते 2 वर्ष ऐसे ही निकल गए और राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर नहीं आ पाए.



School Reopen: 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों के टीकाकरण का दिया निर्देश


UP Cabinet Expansion Exclusive List : यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, जितिन प्रसाद और संजय निषाद का मंत्री बनना तय