छत्तीसगढ़: EVM स्ट्रांग रूम के आसपास लैपटॉप लेकर घूम रहे थे दो लोग, हिरासत में लिए गए
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम परिसर में दो युवकों को लैपटॉप के साथ पकड़ा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि लैपटॉप के जरिये EVM हैकिंग की कोशिश की जा रही थी.
रायपुर: विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच ईवीएम को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में ईवीएम मशीन के रखरखाव को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है और छेड़छाड़ की आशंका जता रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांगरूम में 2 लोग लैपटॉप लेकर अनाधिकृत तौर पर घुसे. पार्टी ने आरोप लगाया कि लैपटॉप लेकर अंदर जाने वाले लोग ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने के उद्देश्य से गए थे. इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं पकड़ाये दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला? कल देर शाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम परिसर में दो युवकों को लैपटॉप के साथ पकड़ा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि लैपटॉप के जरिये EVM हैकिंग की कोशिश की जा रही थी. इन शिकायतों को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है.
छत्तीसगढ़ में बनेगी बीजेपी की सरकार, किसी भी सूरत में नहीं करेंगे गठबंधन- रमन सिंह
जगदलपुर कलेक्टर की तरफ से जानकारी दी गई है कि महिला पॉलिटेक्निक परिसर धर्मपुरा में पहले मंजिल पर स्थित स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के तीन लेयर हैं. परिसर की कुछ दूरी पर स्थित रिलायंस टावर के मेंटेनेंस के लिए दो रिलायंस के कर्मचारी मौजूद थे. ईवीएम में किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं हुई है.