Election Commission of India: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, अजय माकन, जयराम रमेश, रेवंत रेड्डी बुधवार (25 अक्टूबर) को चुनाव आयोग पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज की. इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हमने आठ शिकायतें की है."


कांग्रेस ने क्या शिकायतें की?



  • पहली शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने पहला ज्ञापन दिया है. यह ज्ञापन गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ में दिए गए एक बयान को लेकर है.

  • दूसरा ज्ञापन असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा की ओर से छत्तीसगढ़ में 18 अक्टूबर को दिए गए बयान को लेकर है.

  • तीसरा ज्ञापन केंद्र सरकार की ओर से अध‍िकारियों को रथ प्रभारी बनाने और सेना के राजनीत‍िकरण को लेकर है.

  • चौथा ज्ञापन मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को लेकर है. उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है, उस पर कार्रवाई की मांग की गई है.


तेलंगाना को लेकर हैं चार शिकायतें 


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इसके अलवा बाकी की चार शिकायतें तेलंगाना को लेकर की गई है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "कांग्रेस ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विभाजनकारी मुद्दे उठाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के खिलाफ शिकायतें दर्ज की है." उन्होंने कहा, "उनका बयान चुनाव के माहौल को प्रभावित करेगा. कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव आयोग सभी शिकायतों पर एक्शन लेगा."


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान


छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था. उन्होंने बेमेतरा हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, "भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोट के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे को लिंचिंग करवाकर मार दिया. हम उसके हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे.'' 


गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर साम्प्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया था. साथ ही कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही थी.


ये भी पढ़ें: Nallur Kandaswamy Temple: जब पीएम मोदी को श्रीलंका के मुरुगन मंदिर में नहीं मिली थी एंट्री, पढ़िए वो दिलचस्प किस्सा जब मंदिर के प्रमुख को करनी पड़ी अगवानी