Chhattisgarh Election: 'हमारी विश्वसनीयता पर कोई मां का लाल...', छत्तीसगढ़ की रैली में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानें क्या कुछ कहा?
Rajnath Singh Rally: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो चुका है, अब 17 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बीच राज्य के पाटन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया है.
Rajnath Singh Chhattisgarh Rally: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (11 नवंबर) को राज्य के पाटन में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि बीजेपी की विश्वसनीयता पर कोई भी उंगली नहीं उठा सकता है.
रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया कि बीजेपी केवल सरकार बनाने के नहीं, बल्कि समाज और देश को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करती है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि बीजेपी को संसद के दोनों सदनों में बहुमत मिला तो अनुच्छेद 370, अयोध्या में राम मंदिर और तीन तलाक जैसे मुद्दों का हल किया गया.
'केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी की काम करने की एक शैली है, पार्टी के काम करने का एक तरीका है और हम लोग राजनीति करते हैं तो केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, हम राजनीति करते हैं तो समाज बढ़ाने के लिए राजनीति करते हैं, देश बढ़ाने के लिए राजनीति करते हैं.
'हमारी विश्वसनीयता पर भी कोई मां का लाल उंगली नहीं उठा सकता'
रक्षा मंत्री ने कहा, ''हमारी विश्वसनीयता पर भी कोई मां का लाल उंगली नहीं उठा सकता. हो सकता है हमारा कोई बीजेपी कार्यकर्ता कहता कुछ हो, करता कुछ हो, हो सकता है. जितना कहता हो उतना न कर पाता हो लेकिन पार्टी का जहां तक सवाल है, मैं अपने प्रेस के मित्रों से भी कहना चाहूंगा, 1951 से जब हम भारतीय जनसंघ के रूप में काम कर रहे थे तब से लेकर आज तक हमारा चुनावी घोषणापत्र उठाकर देख लीजिए, जो हमने कहा वो हमने किया.''
#WATCH | Patan, Chhattisgarh: Defence Minister Rajnath Singh says, "...We don't do politics only to form a government, but to make society and country as well... Whatever we have said, we have done it. In 1951, we said that the day we would get the majority in both houses, we… pic.twitter.com/pFkjRKFSvr
— ANI (@ANI) November 11, 2023
अनुच्छेद 370, राम मंदिर और तीन तलाक के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ये बोले
1951 में हम लोगों ने कहा था कि भारत की संसद के दोनों सदनों में हमको बहुमत मिल जाएगा, धारा (अनुच्छेद) 370, जिसके साथ जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार प्राप्त है, हम चुटकी बजाकर समाप्त कर देंगे और आपने देखा कि हमने उसे समाप्त कर दिया.
1984 से हम कहते चले आ रहे हैं कि जब तक हम केंद्र में आएंगे और संसद के दोनों सदनों में बहुमत मिलेगा, अयोध्या की धरती पर भव्य राम का मंदिर बनकर रहेगा. अब 22 तारीख को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, 23 को हम-आप जाकर अपना शीश झुकाकर वहां पर राम लला के दर्शन कर सकते हैं.
हम लोगों ने कहा था, हम आएंगे, हम तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करेंगे और आपने देखा कि संसद के दोनों सदनों में बहुमत मिलने के साथ बाद चुटकी बजाकर हमने तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर दिया.
छत्तीसगढ़ में हो चुका है पहले चरण का मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था. चुनाव के दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के चुनाव में 20 सीटों पर 76.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना बाकी चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 3 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक BJP के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस पर किया पलटवार, बताई अपनी सबसे बड़ी चुनौती