Mallikarjun Kharge On PM Modi: इस साल के आखिर में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राज्य के दौरे पर हैं. खरगे ने बुधवार (4 अक्टूबर) को रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
खरगे ने कहा, ''छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओबीसी समाज से आते हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया हैं, वे एक धनगर समुदाय से आते हैं, जो ओबीसी से संबंध रखता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी ओबीसी वर्ग से आते हैं. हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से आते हैं.''
क्या दावा किया?
खरगे ने दावा किया, ''आपके (बीजेपी) यहां तो किसी ओबीसी और अनुसूचित जाति (SC) के लिए अंतर इतना ज़्यादा रहता है कि उनके साथ मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें दूर से दर्शन देते हैं. नज़दीक जाना बड़ा मुश्किल है. हमारे नेता राहुल गांधी तो लोगों के साथ मिल रहे हैं. वो (राहुल गांधी) कारपेंटर और मैकेनिक के पास जाते हैं. हम सेवा करते हैं. ये हमारा मकसद है, हमारे नेता जनता के नजदीक है और वे दूरदर्शन नहीं देते हैं.''
खरगे ने ये दावा ऐसे समय में किया है जब बिहार में हुए जाति आधारित सर्वेक्षण के बाद कांग्रेस लगातार कह रही है कि जितनी जिसकी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी. वहीं पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि गरीब ही एक जाति है.
क्या मांग की?
खरगे ने मांग करते हुए कहा कि हम ओबीसी जनगणना चाहते हैं, क्योंकि इससे वह जानकारी मिलेगी, जिसके आधार पर कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये जा सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की गारंटी है लोगों का उत्पीड़न करना, कांग्रेस की गांरटी है रोजगार सृजन और किसानों के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि करना. आपने गुजरात मॉडल स्वीकार किया तो परेशानी का सामना करेंगे, अगर आप छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाएंगे तो सुरक्षित रहेंगे.