Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के कई दिग्गज नेता सूबे का दौरा कर रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार (18 अक्टूबर) को अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा.


हिमंत बिस्व सरमा ने 60 सालों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद देशवासियों से जो वादे किये थे, उन सबको पूरा करने का काम बखूबी किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण किया जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस शासनकाल में कोई काम नहीं किया गया. 
   
'कांग्रेस का 6 दशक का शासन बाबर समर्थन का रहा'
असम सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो प्रभु श्रीराम को नहीं, बल्कि बाबर को चाहने वाली पार्टी है. इसलिए 6 दशक के कांग्रेस शासन में श्रीराम को याद नहीं ​किया गया. मंदिर निर्माण की दिशा में कोई काम नहीं किया. वो हमेशा बाबर का समर्थन करते रहे. 


 






'सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने सब काम किए पूरे'  
सीएम सरमा ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए जनता से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जब सत्ता में आई तो देशवा​सियों से जो वादे किये थे, उन सभी को पूरा करने का काम सबसे पहले किया है. 


'जनवरी में कर सकेंगे प्रभु श्रीराम के दर्शन'
उन्होंने आगे कहा, "सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने वादा किया था कि हम राम मंदिर बनाएंगे. उन्होंने उस वादे को पूरा किया है और अब जनवरी में सभी प्रभु श्रीराम के दर्शनों को अयोध्या जा सकते हैं. भगवान श्रीराम से आशीर्वाद ले सकते हैं.''


'जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का वादा किया पूरा' 
केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करतेे हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि बात चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने की रही हो, उसको हटाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने इन सभी वादों को पूरा करने का काम किया है. 


यह भी पढ़ें: 'भारत की जीत पर झूम उठा पूरा देश, लेकिन मोहब्बत की दुकान से एक शब्द...', CM हिमंत बिस्वा सरमा का तंज