रायपुर: नवाचार एवं नव उत्पाद के लिए छत्तीसगढ़ को 2 पुरस्कारों से नवाजा जाएगा वहीं वन धन योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी, प्रसंस्करण और मार्केटिंग के कार्य में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को 8 उपवर्गों में प्रथम पुरस्कार मिलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के लघु वनोपज संग्राहकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए इन योजनाओं का संचालित किया जा रहा है.


भारतीय जनजातीय सहकारी मार्केटिंग मर्यादित संघ (ट्रायफेड) भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से कई राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है. प्रदेश में लघु वनोपजों के संग्रहण का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है.


बता दें कि केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा यह पुरस्कार वर्चुअल रूप से आज छत्तीसगढ़ को दिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर सहित वन विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.


ट्रायफेड द्वारा घोषित किए गए पुरस्कारों के तहत लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत साल 2020-21 में अधिकतम नई वनोपजों को योजना में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.


बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में छत्तीसगढ़ की ओर से 52 तरह की लघु वनोपजों को शामिल किया गया है. इस वर्ग में सेकेंड प्राइज महाराष्ट्र को दिया जाएगा. वहीं लघु वनोपज के खरीद वर्ग में छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा.


भारतीय मूल की नताशा पेरी ने अमेरिका में रोशन किया नाम, दुनिया के 'सबसे प्रतिभाशाली' स्‍टूडेंट्स' की लिस्ट में हुईं शामिल