कोरोना वायरस के नए 'स्ट्रेन' से छत्तीसगढ़ सरकार सतर्क, राज्य में ब्रिटेन से आने वालों के लिए जारी किए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज यानी 22 दिसंबर को कुल 1380 नए मरीजों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 69 हज़ार 987 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं.
रायपुर: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (प्रकार) के खतरे के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के ज़रिए ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
क्या लिखा है आदेश में छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने जो आदेश जारी किया है, उसमें लिखा है कि यूनाईटेड किंगडम से भारत पहुंचने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट या किसी दूसरे रास्ते से छत्तीसगढ़ में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाए.
इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजीटिव होने पर एसओपी के मुताबिक संस्थागत क्वारंटीन, कोविड केयर सेन्टर या अस्पताल में रखा जाए. जारी निर्देश में फ्लाईट में पॉजीटिव यात्री के कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्रवाई करने कहा गया है.
रिपोर्ट निगेटिव होने पर यात्रियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी के मुताबिक खुद को 14 दिन होम आईसोलेशन में रहने की सलाह देने को कहा गया है. इसके साथ ही हर दिन नियमों के पालन और फॉलोअप के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज यानी 22 दिसंबर को कुल 1380 नए मरीजों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 2 लाख 69 हज़ार 987 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं. जबकि आज की स्थिति में प्रदेश में 15 हज़ार 879 एक्टिव मरीज हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 3 हज़ार 212 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
कोरोना पॉजिटिव हुईं रकुलप्रीत सिंह की अपील- 'मेरे टच में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट कराएं'