छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार से कहा जबतक तीसरे चरण के ट्रायल का रिज़ल्ट नहीं आता, हमें नहीं चाहिए कोवैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है की प्रदेश में कोवैक्सीन दो बार केंद्र द्वारा भेजी गई है. जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले केंद्र से कोवैक्सीन नहीं भेजने का आग्रह किया था.
रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन को छत्तीसगढ़ में नहीं भेजे जाने का पत्र केंद्र सरकार को लिखा है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा है की कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल का परिणाम अभी नहीं आया है. इसलिए भारत सरकार कोवैक्सीन छत्तीसगढ़ में न भेजे.
अब तक इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को यह भी बताया है की प्रदेश में अबतक 1 लाख 67 हजार 852 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली दी जा चुकी है. करीब 61 प्रतिशत हेल्थ वर्करों को वैक्सीन देने का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ सरकार अब उन लोगों को भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रही है जिन्हें अबतक वैक्सीन नहीं लग पाई है.इतनी मात्रा में कोवैक्सीन आई लेकिन इस्तेमाल नहीं
पत्र में कहा गया है की हम कोवैक्सीन का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं लेकिन इसका जबतक तीसरे चरण के ट्रायल का परिणाम ना आ जाये तब तक इसे ना भेजा जाए. छत्तीसगढ़ में अबतक पहली खेप में 37760 कोवैक्सीन आ चुकी जबकि मार्च में दूसरी खेप में एक लाख 49 हजार कोवैक्सीन केंद्र सरकार भेजने वाली है. अब तक जो भी कोवैक्सीन प्रदेश में आई है उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
ममता बनर्जी की BJP को चुनौती- मैं केवल गोलकीपर बनूंगी, देखूंगी आप कितने गोल करते हैं
बंगाल में अमित शाह बोले- दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने के बाद ही चैन लेंगे