रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन हो गया है. आज उन्हें बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बलरामजी दास टंडन की उम्र 90 साल थी. राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि टंडन सुबह बेचैनी महसूस कर रहे थे जिसके बाद उन्हें यहां स्थित डॉ. बी आर अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.


टंडन जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.जनसंघ बाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बन गया. टंडन को जुलाई 2014 में छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया था. अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर में टंडन पंजाब के उप मुख्यमंत्री सहित विभिन्न पदों पर रहे. छह दफा विधायक रहे टंडन आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में थे.





यह भी पढ़ें-


वन नेशन-वन इलेक्शन: कांग्रेस ने अभी लोकसभा भंग करने को कहा, नीतीश को भी एक साथ चुनाव पर शक


जानें, क्यों लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवाना एक बड़ी चुनौती है?


एक देश, एक चुनाव: विधानसभा चुनाव टालना मुमकिन नहीं, राष्ट्रपति शासन भी मुश्किल विकल्प