छत्तीसगढ़ः बघेल सरकार का बड़ा फैसला, दन्तेवाड़ा में पहाड़ बचाने के लिए वनों की कटाई रोकी
दन्तेवाड़ा में पहाड़ी को बचाने के लिए आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं. अब सरकार ने इस क्षेत्र में वनों की कटाई पर तुरंत रोक लगा दी है. दरअसल आदिवासी इस पहाड़ी नंदराज पर्वत को अपना देवता मानते हैं.
नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा में पहाड़ बचाने के लिए की जा रही आदिवासियों की मांगे मान ली हैं. इस बारे में सरकार ने बस्तर से आये प्रतिनिधिमंडल की मांगें मानने के बाद बड़ा फैसला किया है. सरकार ने वनों की कटाई पर तुरंत रोक लगा दी है.
बता दें कि बीते शुक्रवार 7 जून से छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा में पहाड़ बचाने के लिए आदिवासियों का महाआंदोलन जारी है. आंदोलन में हजारों आदिवासी मौजूद हैं. संभाग भर से आदिवासी जंगलों से निकलकर अपने परिवार सहित मीलों पैदल यात्रा कर इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. दरअसल एनएमडीसी की कंपनी एनसीएल ने उद्योगपति गौतम अडानी को लौह अयस्क के खनन के लिए बैलाडीला की डिपोजिट नंबर 13 का ठेका दिया है.
दन्तेवाड़ा में पहाड़ी को बचाने के लिए आदिवासी आंदोलन कर रहे हैं. आदिवासी इस पहाड़ी नंदराज पर्वत को अपना देवता मानते हैं. अब सरकार के इस फैसले के बाद फिलहाल जो काम चल रहा है उस पर रोक लग जाएगी.
अपने फैसले के अलावा सरकार ने कहा है कि साल 2014 के फर्जी ग्राम सभा के आरोप की जांच कराई जाएगी. इसके अलावा क्षेत्र में संचालित कार्यो पर तत्काल रोक लगाई जायेगी. राज्य सरकार की ओर से भारत सरकार को पत्र लिख कर जन भावनाओं की जानकारी दी जाएगी.
लापता विमान एएन-32 पर वायुसेना का बयान, कहा- कुछ मलबों को हेलीकॉप्टर से देखा गया, तलाश जारी योगी के खिलाफ टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पत्रकार की गिरफ्तारी क्यों हुई? तुरंत रिहा करें बिहार: CM नीतीश कुमार ने अपने करीबी ललन सिंह को संसदीय दल का नेता बनाया