छत्तीसगढ़ः स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट को बताया गलत, कहा- राज्य में 0.95% पर पहुंची कोरोना वैक्सीन की बर्बादी
देशभर में अभी तक 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं. वहीं केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में टीके की बर्बादी 30% तक हो रही है. जिसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सिरे से नकारते हुए कहा है कि राज्य में वैक्सीन की बर्बादी पर सुधार हुआ है.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम काफी जोरों पर किया जा रहा है. अभी तक देशभर में कुल 28 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं देश के कई राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी भी काफी देखी गई है. इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से एक रिपोर्ट भी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में टीके की बर्बादी 30% तक हो रही है. जिसे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने गलत बताया है.
वैक्सीन की बर्बादी में हुआ सुधार
दरअसल छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि वर्तमान में राज्य में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की दर 0.95% पर पहुंच गई है. वहीं केंद्र सरकार की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की बर्बादी की दर 30% बताई गई थी.
Vaccine wastage is 0.95%, as opposed to 30% wastage presented in reports. The way things are presented leads to difference (in vaccine percentage), and then you have to justify it: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo
— ANI (@ANI) June 21, 2021
प्रतिदिन 1 लाख वैक्सीनेशन करने का लक्ष्यः सिंह देव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कहना है, 'राज्य सरकार के पास 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का स्टॉक सिर्फ 3 दिन का ही बचा है. वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का स्टॉक सिर्फ 348 दिन का है.' उनका कहना है, 'हमने 14,18,700 वैक्सीन खरीदी है और 12 लाख के आसपास लग चुकी है. हम चाहते हैं कि 1 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगे.'
18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का स्टॉक सिर्फ़ 3 दिन का है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का स्टॉक सिर्फ़ 348 दिन का है। हमने 14,18,700 वैक्सीन खरीदी है और 12 लाख के आसपास लग चुकी है। हम चाहते हैं कि 1 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगे: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/xk92Q6ucpb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2021
लगाई गई 28 करोड़ डोज
बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से लेकर अभी तक 28 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं. जिसमें से 22 करोड़ 87 लाख 41 हजार 774 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक और 5 करोड़ 12 लाख 95 हजार 124 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई है.
इसे भी पढ़ेंः
नारदा स्टिंग मामला: हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं
पंजाब कांग्रेस का झगड़ा सुलझाने की कवायद जारी, सिद्धू की बयानबाजी पर रावत ने मंगाई रिपोर्ट