नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सीएम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर बैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पूनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, सांसद ताम्रध्वज साहू और चरण दास महंत शामिल थे.


इस बात की जानकारी खुद राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. उन्होंने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने प्रतिभाशाली या रणनीतिक तौर पर अच्छे हो, अगर आप खेल अकेले खेलते हो तो आपको हमेशा टीम से बाहर रहना पड़ेगा." आपको बता दें कि ये पंक्तियां रीड हॉफमैन के जरिए लिखी गई हैं.






वहीं, बैठक खत्म होने के बाद बाहर आए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अब रविवार को 12 बजे छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक होगी. जहां सीएम का नाम एलान किया जाएगा. इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि 17 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे शपथग्रहण समारोह भी रखा गया है.





इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. शनिवार को शाम पांच बजे रायपुर में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इससे पहले नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की. सूत्रों ने बताया था कि राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए चार नामों टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, भूपेश बघेल और चरण दास महंत को लेकर चर्चा की.


ताम्रध्वज साहू होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री, राहुल ने लगाई नाम पर मुहर- सूत्र


जब ताम्रध्वज साहू के नाम की बात सामने आई तब टीएस सिंह देव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के समर्थक नारेबाजी राज्य में करने लगे थे. बघेल समर्थकों का कहना है कि भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री बनें. नहीं बने तो उनके साथ अन्याय होगा और इसके परिणाम आनेवाले लोक सभा चुनाव में देखने को मिलेंगे. लोगों को साहू का नाम स्वीकार नहीं है.


देखें वीडियो-