छत्तीसगढ़: मंत्री लखमा का विवादित बयान, कहा-एसपी-कलेक्टर की कॉलर पकड़ोगे तो बड़ा नेता बनोगे
छत्तीसगढ़ की सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है. मंत्री स्कूली बच्चों को बड़ा नेता बनने के गुर सिखा रहे हैं. मंत्री ने बच्चों से कहा कि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर - एसपी जैसे अधिकारियों का कॉलर पकड़ो.
रायपुर: हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के मंत्री कवासी लखमा के एक और कथित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस में वह स्कूली बच्चों के बीच कह रहे हैं कि एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे तो बड़े नेता बनोगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लखमा को बच्चों के साथ बैठे दिखाया गया है. इस वीडियो में लखमा एक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कह रहे हैं, "मुख्यमंत्री और पुनिया की उपस्थिति में एक बच्चे से मैंने पूछा था कि क्या बनोगे तो उसका जवाब था नेता. इतना ही नहीं कमर जाति के उस बच्चे ने मुझसे उलटा सवाल पूछ लिया कि तुम बड़े नेता बने तो कैसे बने, बताओ. मेरे को क्या करना होगा."
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लखमा ने कहा, "मैंने उस बच्चे से कहा -कलेक्टर या एसपी का कॉलर पकड़ो, तब नेता बनोगे." यह वीडियो चार दिन पुराना शिक्षक दिवस का बताया जा रहा है. कथित तौर पर इस दिन लखमा सुकमा के पावाराम सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.
आईएएनएस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. इस संदर्भ में लखमा से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया.
यह भी पढ़ें UNHRC की बैठक: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब SIT ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े सात मामले फिर खोले, बढ़ सकती हैं कमलनाथ की मुश्किलें विधानसभा चुनावों से पहले ABP न्यूज़ पर लगेगा नेताओं का मेला, सुबह 11 बजे से देखिए 'शिखर सम्मेलन झारखंड'
यह भी देखें