Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया. 52 साल के देवव्रत सिंह को आधी रात के करीब सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. खैरागढ़ के पूर्व शाही परिवार के सदस्य, देवव्रत सिंह पहली बार 1995 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. वह 1998 और 2003 में फिर से चुने गए. 2007 में उन्होंने राजनांदगांव संसदीय सीट जीती.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक तथा अन्य नेताओं ने खैरागढ़ क्षेत्र से विधायक देवव्रत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने देवव्रत सिंह के शोक संतप्त परिजन के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.मुख्यमंत्री बघेल ने राजकीय सम्मान के साथ सिंह का अंतिम संस्कार किए जाने का निर्देश दिया है. बघेल ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ ने एक ऊर्जावान और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को खो दिया. सिंह का कम उम्र में निधन प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.’’


खैरागढ़ से चौथी बार विधायक बने थे देवव्रत सिंह


बताया जाता है कि देवव्रत सिंह ने दिसंबर 2017 में यह कहते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि उन्हें उपेक्षित और दरकिनार किया जा रहा था. दो महीने बाद वह फरवरी 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में शामिल हो गए. उन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के टिकट पर खैरागढ़ से चौथी बार विधायक बने.


देवव्रत सिंह की मौत से सदमा


विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद परिवार सदमें में है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को कमल विलास महल में रखा गया है. आज शाम को खैरागढ़ में दिवंगत विधायक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि हम सभी देवव्रत सिंह की मौत से सदमे में हैं. 1998 से मेरे उनके साथ घनिष्ठ संबंध थे. पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. बताया जाता है कि इस वर्ष मार्च माह में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान देवव्रत सिंह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे.


यह भी पढ़ें


Alert in Delhi: दिवाली पर भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकी हमले के अलर्ट, चौकस हुई दिल्ली पुलिस ने अहम जगहों का लिया जायजा


Priyanka Gandhi on Petrol Price: डीजल-पेट्रोल की कीमत घटाने पर बोलीं प्रियंका गांधी- ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला