छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ाया, हमले में 5 जवान शहीद, कई जख्मी
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भड़ी बस को निशाना बनाया. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए.
![छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ाया, हमले में 5 जवान शहीद, कई जख्मी Chhattisgarh Naxal Attack: Jawans have lost their lives in IED blast triggered by Naxals in Narayanpur district छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ाया, हमले में 5 जवान शहीद, कई जख्मी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/23173224/Chhattisgarh-Naxal-Attack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. नक्सलियों के इस हमले में छत्तीसगढ़ पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए हैं और 10 से ज्यादा घायल हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कड़ेमेटा और कन्हरगांव के बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि इस घटना में वाहन चालक करन देहारी, प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक सेवक सलाम और सहायक आरक्षक विजय पटेल शहीद हो गए हैं और 13 अन्य जवान घायल हो गए हैं.
सुंदरराज ने बताया कि सोमवार को नक्सल विरोधी अभियान के लिए बोदली (दन्तेवाड़ा जिला) और कड़ेमेटा (नारायणपुर जिला) शिविर से पुलिस दल को रवाना किया गया था. दल में डीआरजी नारायणपुर के 90 जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद करीब 3.10 बजे कड़ेमेटा शिविर का बल वापस शिविर पहुंचा. बाद में डीआरजी नारायणपुर का बल नारायणपुर मुख्यालय के लिए वापस रवाना हुआ.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग 4.15 बजे कड़ेनार और कन्हारगांव के बीच कड़ेनार शिविर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर मरोड़ा गांव करीब नक्सलियों ने डीआरजी को लेकर जा रही बस को विस्फोट से उड़ा दिया. घटना के बाद बस सड़क के किनारे गड्ढे की तरफ गिर गई.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की निंदा की है. बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया और कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं. यह घटना नक्सलियों की हताशा का परिणाम है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान और तेज होगा.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. छत्तीसगढ़ में बीते एक वर्ष के दौरान नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों पर दूसरा बड़ा हमला किया है. इससे पहले पिछले वर्ष 21 मार्च को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में डीआरजी के 12 जवानों समेत 17 जवान शहीद हो गए थे.
MHA Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)