नई दिल्ली: हिंदी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में से दो राज्यों के मुख्यमंत्री का एलान कांग्रेस कर चुकी है. लेकिन अब भी छत्तीसगढ़ को लेकर सस्पेंस बरकरार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से अलग यहां मुख्यमंत्री पद के चार दावेदार (प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत) हैं. चारों नेता दिल्ली में हैं और सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा. इन नेताओं की कल भी राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी. देव और बघेल मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे बताये जा रहे हैं.


शपथ ग्रहण का समय तय
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के चार दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद पर फैसला भले ही नहीं हुआ हो लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय है और इसके लिए रायपुर में तैयारी भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर को ही राजस्थान में सुबह 10:30 बजे, मध्य प्रदेश में दोपहर 1:30 बजे और छत्तीसगढ़ में शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. इसी के साथ राज्य में बीजेपी का 15 साल का शासन समाप्त हो गया.


छत्तीसगढ़ से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनने को लेकर काफी गहमागहमी रही. राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट थे. कांग्रेस ने कल शाम को सूबे के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान किया. पार्टी ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री घोषित किया है.


राजस्थान का सस्पेंस खत्म, अशोक गहलोत होंगे सीएम, सचिन पायलट को मिला डिप्टी सीएम का पद


इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस ने मैराथन बैठक के बाद मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ को सौंपी. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्यमंत्री की रेस में थे. सूबे में 15 साल बाद कांग्रेस ने वापसी की है. पार्टी ने विधानसभा की 230 सीटों में से 114 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें गई. बीएसपी ने 2, समाजवादी पार्टी ने एक और निर्दलीय ने चार सीटों पर कब्जा जमाया. राजस्थान में कांग्रेस को पांच साल बाद सत्ता मिली है. 199 सीटों में कांग्रेस को 99 और बीजेपी को 73 सीटें मिली है.


मध्य प्रदेश: 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे कमलनाथ, राज्य के 18वें सीएम होंगे