Chhattisgarh New CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायकों ने विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है, 30 साल का हमारा तपस्या सफल हुआ. उन्होंने कहा, "हमने बड़ा सपना देखा था, विधायक से शादी हुई थी. आज साथ चलते-चलते सीएम पद तक पहुंच गए हैं, इसके लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद है."
'पूजा की, हवन कराया...'
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय ने कहा, "हमने पूजा की, हवन कराया, जो ज्यादा साधना करता है उसे संकेत भी मिले जाते हैं. वैसा ही संकेत मुझे भी मिल चुका था. इसलिए जब माननीय विधायक बोले कि मैं कार्यालय के लिए निकल रहा हूं तो मैंने उनसे कहा कि आप सीएम हो आपको बहुत-बहुत बधाई."
मैं खुद महिलाओं का काम कराऊंगी- कौशल्या साय
विधानसभा चुनाव बीजेपी को महिलाओं का जबरदस्त साथ मिला है. इस पर कौशल्या साय ने कहा, "मैंने भी 15-16 दिन अपने क्षेत्र में घूमकर काम किया. मैं अपनी बहनों को खुद बोलकर आई हूं कि मैं इस बार आप सबके आगे-आगे चलूंगी और मैं खुद काम कराऊंगी."
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को तौर पर विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगने के बाद से उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. 3 दिसंबर को विधानसभा रिजल्ट आने के बाद से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ था.
अमित शाह ने किया था वादा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से विष्णु देव साय को विधायक चुनने का आग्रह किया था. इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि गर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो विष्णु देव साय को बड़ा आदमी बना दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में होगी I.N.D.I.A. की अगली बैठक, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताई तारीख