Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 24 घंटे में 4 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा
Chhattisgarh News: अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मृत्यु के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपना दिल्ली दौरा बीच में छोड़ अंबिकापुर वापस लौट रहे हैं.
![Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 24 घंटे में 4 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा Chhattisgarh News: 4 newborn Babies died in 24 hours in Chhattisgarh Ambikapur district ann Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 24 घंटे में 4 नवजात बच्चों की मौत, परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/40b9353e6ed06bf60203698cc11a0c92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 4 नवजात बच्चों ने दम तोड दिया. इन 4 बच्चों की मौत 24 घंटे में हुई है. बच्चों की मौत पर इलाज की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. जिन 4 बच्चों की मौत हुई है, वो अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती थे. जिन 4 बच्चों की मौत हुई, उसमें एक बच्चे के पिता महेश कुमार जायसवाल ने रोते बिलखते हुए मीडिया से अपना दर्द साझा किया. उन्होंने वार्ड में मौजूद कर्मचारी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. इसके साथ ही बोले कि उनके बच्चे के इलाज के दौरान उन पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करने का दबाव बनाया जा रहा था. दूसरी ओर जिम्मेदार डॉक्टर और वार्ड के प्रभारी डॉ जे के रेलवानी का कहना है कि बच्चे प्रीमेच्योर थे और जब बच्चों के इलाज के लिए परिजन आते हैं, उन्हें उस वक़्त ही बता दिया जाता है कि बच्चे की स्थिति क्रिटिकल है.
स्वास्थ्य मंत्री अपना दिल्ली दौरा छोड़कर सीधे अंबिकापुर वापस जा रहे हैं
अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मृत्यु के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अपना दिल्ली दौरा बीच में छोड़ अंबिकापुर वापस लौट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बिलासपुर और रायपुर से स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को अंबिकापुर पहुंचने के लिए निर्देशित भी किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री शिव डहरिया को अंबिकापुर जाने का निर्देश दिया
4 नवजात बच्चों की मौत की खबर आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को अंबिकापुर जाने का निर्देश दिया है. शिव डहरिया भी स्थिति का जायजा लेने के लिए अंबिकापुर जा रहे हैं.
24 घंटे में जिन 4 बच्चों की मौत हुई है, उनके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है. तो वहीं उनके रिश्तेदारों ने अस्पताल का घेराव कर लापरवाही करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. मामला इसलिए भी चर्चा में आ गया है क्योंकि ये पूरा वाकया प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के गृह जिले और उनके विधानसभा क्षेत्र का है. बच्चों की मौत असल में लापरवाही से हुई है या फिर जो अस्पताल प्रबंधन कह रहा है वो सच है. ये बात तो जांच के बाद सामने आएगी. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के गृह जिले का मामला होने के कारण इस घटना पर कई सवाल उठने लगे हैं.
अब भोपाल में हिट एंड रन का मामला, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)