Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक शख्स ने इच्छा पूरी होने पर 21 साल बाद दाढ़ी मुंडवाई है. मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्ता ने संकल्प लिया था कि जब तक मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक वो अपनी दाढ़ी नहीं मुंडवाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार मनेंद्रगण-चिरमिरी-भरतपुर जिले को 32वें जिले के रूप में शुभारंभ किया. मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा मिलते ही रमाशंकर ने दाढ़ी बनवाई. बताया जा रहा है कि, साल 1998 में कोरिया जिले के गठन के बाद मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग तेजी से उठी थी जिसको लेकर आंदोलन भी हुआ था. उस वक्त इस आंदोलन को परिणाम नहीं मिला.
गांधी चौक पर लिया था संकल्प
वहीं, साल 2000 में छत्तीसगढ़ एक नया राज्य बना जिसके बाद मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग एक बार फिर उठी. इसी दौरान रमाशंकर ने गांधी चौक पर संकल्प लिया था कि वो अपनी दाढ़ी तभी बनाएंगे जब मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा मिलेगा. रमाशंकर के इस संकल्प को पूरा होने में 21 साल लग गए.
अब 21 साल बाद मुंडवाई दाढ़ी
सीएम भूपेश ने 15 अगस्त को घोषणा करते हुए कहा था कि राज्य में मनेंद्रगढ़ को नया जिला बनाया जाएगा. भूपेश बघेल की इस घोषणा पर रमाशंकर ने उनका आभार जताया. वहीं, शुक्रवार यानी बीते दिन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को नए जिले के रूप में शुभारंभ किया जिसके बाद रमाशंकर ने गांधी चौक पर 21 साल बाद दाढ़ी बनवाई.
यह भी पढ़ें.