Scindia On Rahul Gandhi: बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए दो हिंदुस्तान का ज़िक्र किया था. राहुल के उस बयान पर अब कांग्रेस से बीजेपी में पहुंचे और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. सिंधिया ने कहा है कि मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए.


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में कहा, "राहुल गांधी ने कहा कि भारत को दो भागों में बांट दिया गया है. मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए. शायद राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में था कि 2014 से पहले एक ऐसा देश था जहां प्रगति नहीं होती थी."


सिंधिया ने आगे कहा, "विकास नहीं होता था. केवल भ्रष्टाचार होता था और अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन होता था. पीएम मोदी के आने के बाद एक दूसरा देश निकला है. जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, जहां प्रगति के लिए विकास के द्वार खोले गए. अब विश्व पटल पर भारत उजागर हो रहा है."


राहुल गांधी ने क्या कहा था? 


लोकसभा में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, "दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अमीरों का हिंदुस्तान और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान और इन दो हिंदुस्तानों के बीच में खाई बढ़ती जा रही है. आपने अभी देखा होगा, अभी दो स्पीकर्स ने बात की, मगर आपने ये नहीं कहा कि रोजगार ढूंढने के लिए उत्तर प्रदेश में, बिहार में रेलवे की नौकरी के लिए वहां पर युवाओं ने क्या किया और क्या हुआ, इसके बारे में आपने नहीं बोला." 


उन्होंने कहा था, "गरीब हिंदुस्तान के पास आज रोजगार नहीं है. प्रेजिडेंशियल एड्रेस में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था और पूरे हिंदुस्तान में आज हिंदुस्तान का युवा रोजगार ढूंढ रहा है. हर स्टेट में, उत्तर प्रदेश, बिहार, सब जगह हिंदुस्तान का युवा एक ही चीज मांग रहा है कि रोजगार हमें दे दो और आपकी सरकार नहीं दे पा रही है."


Uttarakhand Election 2022: 'भारत में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि एक राजा है', Rahul Gandhi ने सियासी रण में PM Modi पर कसा तंज


Corona in India: केरल में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, देश के इन पांच राज्यों में अभी भी चरम पर है महामारी