नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमले में मारे गये लोगों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है. तीन जवान शहीद हो गए हैं.
मोदी ने ट्वीट किया, ''छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहीद हुए जवानों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि. इन शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.''
घटना श्यामगिरि पहाड़ियों के क्षेत्र में घटी जब विधायक का काफिला बाचेली इलाके से कुवाकोंडा की ओर जा रहा था. प्रधानमंत्री ने कहा कि मंडावी बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पहले चरण में वोटिंग होनी है जो 11 अप्रैल यानी परसों होगी. दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
यह भी देखें