पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर ग्रामीणों ने भाटिया को कल बस्तर जिले के पांदरीपानी गांव में उनके घर को खाली करने के लिए कहा. ग्रामीणों ने उन्हें माओवादियों का हितैषी बताकर उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भाटिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने धमकी दी है कि तुरंत घर खाली कर दें अन्यथा घर को आग लगा दी जाएगी. यह घटना पारपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पांदरीपानी गांव की है.
बस्तर के पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने बताया, ‘‘सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है.