Chhattisgarh Rains: बारिश के बाद तबाही का मंजर, बस्तर में चारों तरफ पानी ही पानी, लोग पूछ रहे-कैसे कटेगी जिंदगानी
Chhattiasgarh Rains: बस्तर जिले में बारिश के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है, सड़कें-नाले सब लबालब भरे हैं. हाईवे पर लंबा जाम लगा है. लोगों ने बताया कैसे कट रही है उनकी जिंदगी...

Chhattisgarh Rains: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कई हिस्सों खासकर दक्षिण बस्तर (Bastar) में हुई भारी बारिश ने तबाही ला दी है. राज्य की प्रमुख नदियों में बाढ़ आ गई है, सड़क-नाले जलमग्न हो गए हैं. दक्षिण बस्तर में प्रमुख नदियां (River)और नाले भर गए हैं और बारिश का पानी ये लबालब दिख रहे हैं, जिससे कुछ हिस्सों में सड़क संपर्क कट गया है. राज्य के धमतरी, बालोद और कांकेर जिलों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway)भूस्खलन (Landslide)से बाधित हो गए हैं. इन राजमार्गों पर गाड़ियां जाम में फंसी हैं.
बस्तर में हुई भारी बारिश के बाद दिख रही तबाही
बस्तर में बारिश रुक गई है, लेकिन हालात अभी भी नहीं सुधरे है. पिछले 10 दिन लगातार बारिश होने के कारण नेशनल हाइवे में गर्दन तक पानी भर गया है. लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं. शबरी और गोदावरी नदी का पानी नेशनल हाइवे में आ जाने से 180 किलोमीटर तक आवागमन बंद हो गया है. छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश बॉर्डर (Chhattisgarh-Andhra Pradesh) पर सैकड़ो लोग सड़क जाम में फंसे है. पानी में तैरकर किसी तरह लोग सड़क पार कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश की वजह से कुछ लोगों के घर टूट गए हैं और जो बचे हैं उसमे पानी भर गया है. घर का सारा समान अस्त व्यस्त है. खाने की दिक्कत है. बारिश की वजह से घर में रखा सामान बह गया. कई सारे परिवार सामान और घर छोड़कर दूसरे ठिकाने में रहने को मजबूर हैं.
वहीं सड़क जाम में फंसे एक ड्राइवर ने बताया कि एक तो लंबा जाम है और खाने के लिए कोई होटल तक नहीं. जो भी सड़क किनारे के होटल हैं उनमें पूरी तरह से पानी भर गया है. चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है.
एबीपी न्यूज ने जानी लोगों की परेशानी
एबीपी न्यूज ने लोगों की परेशानी और अस्त जनजीवन को करीब से दिखाने के लिए रायपुर से क़रीब 500 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर पहुंचा है. यहां चारों तरफ पानी ही पानी है. यहां के लोगों के लिए शबरी और गोदावरी नदी का पानी तबाही लेकर आया है. लोगों की समस्या दिखाने के लिए एबीपी न्यूज रायपुर से 500 किलोमिटर की दूरी तय कर आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क की रिपोर्ट दिखाने पहुंचा, जहां लोग बारिश की विनाशलीला झेलने को मजबूर दिखे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
