रायपुरः छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2272 नए मामले समने आये जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 95,623 हो गई. स्वास्थ्य के अधिकारियों के अनुसार राज्य में गुरुवार को 589 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 1471 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूर्ण किया है.
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 752 हो गई.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को संक्रमण के 2272 नये मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 410, दुर्ग से 201, दंतेवाड़ा से 169, कांकेर से 128 मामले शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,98,347 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 95,623 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 36,038 मरीज उपचाराधीन हैं.राज्य के रायपुर जिले में अभी तक सबसे अधिक 30,306 मामले सामने आये हैं. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 361 लोगों की मौत हुई है.
देश में 57 लाख से अधिक लोग संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार है. इनमें से 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई और 46 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.
भारत में पिछले करीब एक सप्ताह से नए कोरोना संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हालांकि देश में लगातार 22 दिन से हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2020 KXIP vs RCB: पंजाब ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, बैंगलोर को 97 रनों से हराया
भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व, बातचीत ही एकमात्र रास्ता- एस जयशंकर