Rajya Sabha Elections 2022: कांग्रेस उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने छत्तीसगढ़ से नामांकन दाखिल कर लिया है. नामांकन दाखिल करने के समय वहां कांग्रेस विधायक पीएल पुनिया और कई मंत्री भी मौजूद रहें. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्यसभा के नामांकन के बाद कहा कि परदेशी प्रत्याशियों के बारे में बीजेपी की नीति अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है.
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा प्रत्याशियों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कैंडिडेट को प्रत्याशी बनाया है. यहां उनका अलग नजरिया है वहां उनका अलग नजरिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है वो मध्य प्रदेश से राज्यसभा गई है. कांग्रेस तो राष्ट्रीय पार्टी है अनेक राज्यों से कैंडिडेट भेजते रहें. सही है कि छत्तीसगढ़ के लोग भी अपेक्षा कर रहे थे, इस समय नहीं हुआ तो अगली बार जरूर करेंगे.
वहीं रायपुर नामांकन दाखिले के बाद राजीव शुक्ला ने कहा कि यहां के लोग बहुत मेहनती और बुद्धिमान हैं. उन्होंने कहा कि यहां मेरा काम होगा छत्तीसगढ़ की जो समस्या है उन्हें पुरजोर तरीके से संसद में उठाना. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में नक्सलवाद की समस्या है उसे काफी हद तक सरकार ने समाप्त किया है. अब नक्सल क्षेत्रो में विकास की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार से जो मदद आती थी उसमें कमी की गई है.
ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
रंजीत रंजन ने अपने बयान में कहा कि मेरी पार्टी ने मुझपर बड़ी जिम्मेदारी देकर मुझपर विश्वास जताया है. हम राज्यसभा में महिलाओं ,किसानों युवाओं की समस्याओं को उठाएंगे. लोकतंत्र के सबसे बड़े पंचायत में अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस छोड़कर दूसरे पार्टी से राज्यसभा जाने वाले नेताओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: