रायपुरः छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सबसे अधिक 3,120 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 61,763 हो गई है. राज्य में शनिवार को 759 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं संक्रमित 21 लोगों की मौत हो गई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शनिवार को संक्रमण के 3,120 नये मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 764, राजनांदगांव से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम और जांजगीर-चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-65, सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर और दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12 तथा अन्य राज्य के दो मरीज शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,72,134 नमूनों की जांच की गई है. इनमें 61,763 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 27,978 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, वहीं राज्य में 33,246 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 539 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 21,229 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 250 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
NEET 2020: नीट 2020 परीक्षा आज, परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले जान लें जरूरी नियम