छत्तीसगढ़: स्कूल टीचर ने भगवान को लेकर कही 'गंदी बात', जन्माष्टमी पर व्रत रखने वाले छात्रों को पीटा
छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों को उपवास रखना भारी पड़ गया है. एक शिक्षक ने नाबालिग बच्चों को उपवास रखने के कारण जमकर पीटा और भगवान को लेकर गंदी बात' कही.
रायपुरः कृष्णा जन्माष्टमी पर बच्चों को उपवास रखना भारी पड़ गया. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शिक्षक ने पहले बच्चों से पूछा किसने उपवास रखा है. जिस-जिस बच्चे ने उपवास रखा था शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई की. इसके अलावा क्लास में ही बच्चों को देवी देवताओं के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी दी गई. ये पूरा मामला कोंडागांव जिले के ग्राम गिरोला के बुंदापारा माध्यमिक शाला का है.
इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे बच्चे अपने पालको व ग्रामीणों को बता रहे है कि उन्हें शिक्षक ने क्यो पीटा. यही नही शिक्षक को भी ग्रामीण चारों और से घेर कर खड़े हैं. कोंडागांव के एक स्कूल में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यंहा शिक्षक ने पहले बच्चों से पूछा किसने-किसने जन्माष्टमी का उपवास रखा है. जिन बच्चों ने हाथ उठाया उन्हें अलग किया और उन बच्चों की खूब पिटाई की. यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.
इधर वीडियो के सामने आने पर पालकों व बजरंग दल के कार्यकर्ता की भीड़ लग गई. देखते ही देखते मौके पर शिक्षकों की क्लास शुरू हो गई. जानकारी मिलते ही किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और भीड़ को छितर-बितर कर दिया
इधर पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौप दिया गया है. बच्चों को पीटने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.