नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई अनवर को दुबई की पुलिस ने हिरासत में लिया है. अनवर के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट मिला है. अब दुबई में उसके पकड़े जाने के बाद बड़ी खबर ये है कि भारत की सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.


दुबई में भारतीय दूतावास के अधिकारी दुबई के अधिकारियों से इसके लिए संपर्क में हैं. अनवर पर मुंबई में जबरन उगाही के करीब 15 मामले दर्ज हैं. हत्या की कोशिश के भी एक मामले में ये फरार है.


इसके अलावा गुजरात में बीजेपी के नेता हरने पंड्या की हत्या की साजिश में भी इसका नाम आया था. साल दो हजार में अनवर भारत से फरार होकर पाकिस्तान चला गया था और इस दौरान वो अक्सर दक्षिण अफ्रीका भी आता-जाता रहा है.


अनवर को अगर भारतीय एजेंसियां भारत ले आती हैं तो इसे बड़ी कामयाबी मानी जाएगी. जानकारों की माने तो अनवर से पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि अनवर को भारत लाना इतना आसान नहीं होगा. वो पहले भी दुबई में दो बार पकड़ा जा चुका है लेकिन हर बार पाकिस्तानी मदद के चलते छुटमें कामयाब हो गया