Mahua Moitra P Chidambaram: गोवा में हर महिला को 5000 रुपये महीना देने के TMC के वादे पर चिदंबरम ने उठाए सवाल, महुआ मोइत्रा बोलीं- बिल्कुल हो सकता है
Mahua Moitra Reply P Chidambaram: TMC की गृह लक्ष्मी योजना को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने निशाना साधा है. वहीं टीएमसी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा के कहा है कि यह योजना पूरी तरह से करने योग्य है.
Mahua Moitra P Chidambaram: गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को प्रति माह 5000 रुपये देने की बात कही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के इस चुनावी वादे के बाद अब वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.
पी चिदंबरम ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी वादे पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'ऐसी गणित के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. जहां गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे, जिसका प्रति माह खर्च कुल 175 करोड़ रुपये होगा, यानी 2100 करोड़ रुपये सालाना. ये गोवा के लिए छोटी रकम है, क्योंकि गोवा पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ का बकाया है. ऐसे में भगवान ही गोवा को बचाए?'
Here is a math that deserves the Nobel Prize for Economics.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 12, 2021
A monthly grant of Rs. 5000 to a woman in 3.5 lakh households in Goa will cost Rs. 175 crore a month.
That is Rs. 2100 crore a year.
वहीं टीएमसी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर पी चिदंबरम का जवाब देते हुए कहा है कि यह योजना पूरी तरह से करने योग्य है. मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है गोवा में महिलाओं को महंगाई से निपटने के लिए उनकी सरकार बनने पर मदद की जाएगी. इसके तहत गोवा के 3.5 लाख घरों में रह रही महिलाओं को 5 हजार रुपये की मदद की जाएगी, जो 2,100 करोड़ रुपये के बराबर है. यह कुल बजट का 6-8 प्रतिशत है जो पूरी तरह से करने योग्य है. बता दें कि टीएमसी ने गोवा चुनाव के मद्दनेजर की गई अपनी इस घोषणा का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ रखा है.
Yes sir @PChidambaram_IN ₹5000 to 3.5 lakh Goan households = ₹2100 crores is 6-8% of total budget which is perfectly doable
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 12, 2021
Good economics in depressed post covid scenario requires putting cash in hand & liquidity into system.