Mahua Moitra P Chidambaram: गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस ने गोवा में चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को प्रति माह 5000 रुपये देने की बात कही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के इस चुनावी वादे के बाद अब वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है.
पी चिदंबरम ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी वादे पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'ऐसी गणित के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. जहां गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे, जिसका प्रति माह खर्च कुल 175 करोड़ रुपये होगा, यानी 2100 करोड़ रुपये सालाना. ये गोवा के लिए छोटी रकम है, क्योंकि गोवा पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ का बकाया है. ऐसे में भगवान ही गोवा को बचाए?'
वहीं टीएमसी की गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर पी चिदंबरम का जवाब देते हुए कहा है कि यह योजना पूरी तरह से करने योग्य है. मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है गोवा में महिलाओं को महंगाई से निपटने के लिए उनकी सरकार बनने पर मदद की जाएगी. इसके तहत गोवा के 3.5 लाख घरों में रह रही महिलाओं को 5 हजार रुपये की मदद की जाएगी, जो 2,100 करोड़ रुपये के बराबर है. यह कुल बजट का 6-8 प्रतिशत है जो पूरी तरह से करने योग्य है. बता दें कि टीएमसी ने गोवा चुनाव के मद्दनेजर की गई अपनी इस घोषणा का नाम ‘गृह लक्ष्मी’ रखा है.