नई दिल्ली: देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के देश में 15 जगहों के लिए सीमित रेल सेवाओं को शुरू करने के एलान का स्वागत किया है. चिदंबरम ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए अपने कुछ ट्वीट में सरकार को कुछ और सुझाव भी दिए हैं.


चिदंबरम ने कहा है कि वो सरकार की ओर से सीमित रेल सेवाओं को शुरू करने का स्वागत करते हैं और साथ में सुझाव देते हैं कि सरकार ठीक इसी तर्ज पर सड़क परिवहन और हवाई यात्रा सेवाएं भी सीमित तरीके से शुरू करनी चाहिए. चिदंबरम ने कहा कि इन्हीं कदमों से देश में एक बार फिर से आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो सकेंगी.





चिदंबरम के इस ट्वीट को कांग्रेस कि रणनीति के तहत भी देखा जा सकता है. लॉकडाउन में ढील दिए जाने कि पैरवी राहुल गांधी लगातार कर रहे थे और ऐसे में एक वरिष्ठ नेता के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करना ये जाहिर करना हुआ कि कांग्रेस ये मानती है कि सरकार ने ये फैसला विपक्ष सुझाव को देखते हुए किया.


ये भी पढ़ें-


सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा


सच्चाई का सेंसेक्स: जानें प्रदूषण कम होने की वजह से बद्रीनाथ में ब्रह्मकमल फूल दिखने के दावे का सच