नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को गुरुवार को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. सीबीआई अब उनसे आईएनएक्स मीडिया घोटाले में अगले 4 दिनों तक पूछताछ करेगी और चिदंबरम को दोबारा सोमवार को अदालत के सामने पेश करेगी. वहीं एयरसेल मैक्सिस केस में भी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज खत्म हो रही है.


चिदंबरम से तीन चरणों में पूछताछ कर सकती है सीबीआई- सूत्र
सीबीआई कोर्ट में सीबीआई के वकील की ओर से चिदंबरम के लिए 5 दिनों की रिमांड की मांग गई थी लेकिन जज अजय कुमार कुहाड़ ने 4 दिनों के लिए रिमांड दे दी. सूत्रों के मुताबिक अदालत में कामयाबी मिलने के बाद सीबीआई ने तीन चरणों में चिदंबरम से पूछताछ की तैयारी की है. पहला, अब तक की जांच के दौरान सामने आए आरोपियों, गवाहों और सबूतों के आधार पर सवाल तैयार किए गए हैं. दूसरा, दस्तावेज दिखाकर चिदंबरम से पूछताछ होगी और तीसरे चरण में जरुरी होने पर कुछ लोगों से चिदंबरम का आमना सामना कराया जा सकता है.


चिदंबरम की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
चिदंबरम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो याचिका लगाई थी. उस पर आज सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी हालांकि उससे पहले चिदंबरम गिरफ्तार किए जा चुके हैं. INX मीडिया मामले में चिदंबरम की याचिका पर 12 बजे जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस ए एस बोपन्ना की बेंच सुनवाई करेगी. सुनवाई के लिए पी चिदंबरम की दो अर्जियां हैं, पहली अर्जी सीबीआई की गिरफ्तारी से राहत की मांग से जुड़ी है और दूसरी अर्जी ईडी की गिरफ्तारी से बचने की है.


सीबीआई तो चिदंबरम को गिरफ्तार कर चुकी है, ऐसे में इस याचिका की कोई खास अहमियत नहीं मानी जा रही. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम के वकील ईडी की गिरफ्तारी से राहत की मांग कर सकते हैं. लेकिन ऐसी जानकारी है कि ईडी से गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 27 तारीख को होगी. ऐसे में ईडी के पास भी चिदंबरम को गिरफ्तार करने का मौका होगा और वो मौका तब आएगा जब सोमवार को सीबीआई की रिमांड खत्म होगी.


27 घंटे की 'भागमभाग' के बाद हुई थी चिदंबरम की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि इससे पहले 20 अगस्त को चिदंबरम की अंतरिम जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसके बाद से ही वो गायब हो गए थे. 21 अगस्त को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन राहत मिलने के बाद बुधवार को अचानक 27 घंटे बाद वो कांग्रेस दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके ऊपर कोई आरोप नहीं हैं. इसके बाद वो दिल्ली के जोरबाग स्थित अपने घर चले गए. जहां कई घंटों तक चले ड्रामे के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के लिए सीबीआई को काफी मशक्कत करनी पड़ी और फिल्मी अंदाज़ में सीबीआई की टीम को चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल होना पड़ा.