अरविंद सुब्रमण्यन ने छोड़ा मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद, जेटली को पहले से थी जानकारी
अरविंद सुब्रमण्यन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ दिया है. जेटली ने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने कुछ दिनों पहले उनसे इस बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की थी. इस दौरान उन्होंने ये अनुरोध किया था कि पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की वजह से वो अमेरिका वापस लौटना चाहते हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी के बड़े नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी है कि अरविंद सुब्रमण्यन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ दिया है. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि सुब्रमण्यन ने अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को निभाने के लिए ये पद छोड़ा है.
जेटली को पहले ही दे थी जानकारी जेटली ने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यन ने कुछ दिनों पहले उनसे इस बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की थी. इस दौरान उन्होंने ये अनुरोध किया था कि पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की वजह से वो अमेरिका वापस लौटना चाहते हैं.
नीचे है वित्त मंत्री का पूरा फेसबुक पोस्ट
निजी लेकिन ज़रूर फैसला
जेटली ने आगे लिखा है कि सुब्रमण्यन का फैसले बेहद निजी था लेकिन उनके लिए बहुत ज़रूरी था. जेटली चाहते थे कि तीन सालों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी सुब्रमण्यन अपने पद पर बने रहें, लेकिन अंत में वित्त मंत्री को मुख्य आर्थिक सलाहकार की बात माननी पड़ी. आपको बता दें कि अरविंद सुब्रमण्यन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद 16 अक्टूबर 2014 को ग्रहण किया था.
जेटली ने की सुब्रमण्यन की सराहना
जेटली ने आगे लिखा कि चाहे वित्त मंत्रालय हो या पीएमओ, सुब्रमण्यन हर जगह औपचारिक और अनऔपचारिक भूमिकाएं निभाते आए हैं. जेटली ने ये भी कहा कि सुब्रमण्यन ने ही जैम (जन-धन, आधार, मोबाइल) को साथ लाने का आइडिया दिया था, ताकि लोगों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके.
यही नहीं, जेटली ने उनके उन बहसों में शामिल होने को भी योगदान के तौर पर पेश किया है जिनसे संघवाद और जीएसटी जैसी चीज़ों को मज़बूती मिली. उन्होंने ये भी बताया कि सुब्रमण्यन ने इकॉनमिक सर्वे में भी चार चांद लगाने का काम किया. जेटली ने कहा कि अमीरों से सब्सिडी वापस लेने के आइडिया भी अरविंद का ही था.
अन्य बड़ी ख़बरें जम्मू-कश्मीर में टूटा BJP-PDP का गठबंधन, राज्यपाल शासन को मिली मंजूरी तमिलनाडु की अनुकृति वास बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, मानुषी छिल्लर ने पहनाया ताज जलगांव मामला: नाबालिग दलितों की पहचान उजागर करने पर राहुल गांधी को नोटिस जारी रेप के आरोपी दाती से कल 7 घंटे हुए सवाल-जवाब, आज तीन भाइयों से होगी पूछताछ इन कारणों से बीजेपी ने छोड़ा महबूबा मुफ्ती का 'साथ' फीफा वर्ल्ड कप : सलाह की वापसी के बाद कमाल नहीं दिखा पाई मिस्र, रूस ने 3-1 से हराकार अंतिम 16 में बनाई जगह