शिलांग: मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत मेघालय में चुनावों की तैयारी का जायजा लेने के लिए राज्य का दो दिवसीय दौरा करेंगे. मेघालय के शीर्ष चुनाव अधिकारी एफ आर खारकोनगोर ने पत्रकारों को बताया कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रावत चुनावी मशीनरी का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही राज्य के मुख्य सचिव वाई सेरिंग और पुलिस प्रमुख एस बी सिंह से मुलाकात भी करेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और अशोक लवासा भी दौरे पर मौजूद रहेंगे. चुनाव विभाग के प्रमुख ने बताया कि चुनाव वाले दिन अंतर राज्यीय सीमाओं के दोनों तरफ कानून व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने सेरिंग को असम के अपने समकक्ष के साथ बैठक करने को कहा है.

बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव परिणामों की घोषणा तीन मार्च को होगी.